Bikaner Live

बीज विकास निगम के चैयरमेन देव कुमार शर्मा का छन्याति पत्रिका कार्यालय मै अभिन्नदन
soni

बीकानेर मे भाजपा के राष्ट्रीय नेता व हरियाणा बीज विकास निगम के चैयरमेन देव कुमार शर्मा का छन्याति पत्रिका कार्यालय मै अभिन्नदन रखा गया ।जिसमे राम जीवन व्यास, पार्षद सुधा आचार्य, पार्षद प्रदीप उपाध्याय, पूर्व पार्षद शिवकुमार पांडिया,भाजपा नेता कैलाश पारीक,अनिल जोशी,पारीक समाज के अध्यक्ष भंवरलाल व्यास,डा मनाली व्यास, साहित्कार गिरीराज पारीक,नथमल पारीक, घनश्याम पारीक, युवराज व्यास,टी आर शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुमन पारीक,ममता व्यास, कविता व्यास, अनसुईया पांडिया, अशोक पांडिया आदि उपस्थित थै ।
हरियाणा के राज्यमंत्री ने कहा कि बीकानेर आकर मन प्रफुल्लित हो गया मै देशनोक की करणी माता जोत करके सीधा आप बन्धुओं के पास आया हू विप्र समाज व छन्याति पत्रिका ने जो मेरा अभिन्नदन किया है उसके लिए बहुत धन्यवाद। मेरा परिवार शुरू से ही भाजपा का रहा है ।
पारीक समाज के अध्यक्ष भंवरलाल व्यास ने कहा कि देवकुमार जी ने आज समाज के लिए समय निकाला उसके लिए आभार ।
नगर पार्षद सुधा आचार्य व नगर पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने शाल व स्मृति देकर मन्त्री का सम्मान किया व आभार व्यक्त किया ।
पूर्व पार्षद शिवकुमार पांडिया,भाजपा नेता कैलाश पारीक ने अभिन्नदन समारोह को सम्बोधित किया ।
छन्याति पत्रिका के सम्पादक राम जीवन व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सबका आभार व्यक्त किया  और उपस्थित सबका धन्यवाद झापित किया ।
 

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!