Bikaner Live

सुदर्शन नगर बी सिक्स विकास समिति के जितेंद्र नैयर अध्यक्ष चुने गए
soni

बीकानेर सुदर्शन नगर बी सिक्स विकास समिति के चुनाव कराए गए इस पर सर्व समिति से कॉलोनी के जितेंद्र नैयर को अध्यक्ष चुना गया और सर्वसम्मति से सचिव पद पर सुरेश भार्गव जी का चयन किया गया इससे पूरे मोहल्ले में खुशी का माहौल छा गया और सभी ने मिठाई खिला करके खुशी जाहिर की इस अवसर पर संरक्षक मंडल के डीडी गुप्ता जी एलएन खत्री जी एलबी राठौर जी मदन कपूर जी नवरत्न सिंह भाटी ने अपनी सर्व समिति दी इस अवसर पर कॉलोनी के दुष्यंत लखlनी को कोशाअध्यक्ष घोषित  अमित खत्री को शह सचिव सरदार सिंह भार्गव को उपाध्यक्ष ललित गोड को मीडिया प्रभारी का गठन किया गया इस अवसर पर कॉलोनी के सरवन कुमार जी नरेंद्र सिंह निरवान बृजलाल सिंह राजेंद्र कपूर हरि सिंह पीके साहू ज्ञान प्रकाश आचार्य मनीष गुप्ता राजीव सक्सेना उपेंद्र नायर इंद्रजीत सुखेजा अतुल कुमार सक्सेना राजेश सारस्वत अमित नारायण मोदी केके शुक्ला रविंद्र कुमार खटूरिया हितेश सेवक पूनम बिश्नोई नवीन गुप्ता अनिल पेड़ीवाल मनीष पारीक श्याम छाबड़ा सरवन कुमार श्रवण कुमार जनागल महेश कुमार बवेजा रमन कुमार इत्यादि ने इस समिति में प्रोग्राम में भाग लिया इस पर सुदर्शन नगर समिति के अध्यक्ष व सचिव ने कहा हमारा प्रथम कार्य मोहल्ले में टूटी हुई सड़कों का निर्माण करवाना हर खंबे पर लाइट होना पानी की पाइपलाइन डलवाना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
02:16