बीकानेर – सावन माह रविवार को हरियाली अमावस्या पर जस्सूसर गेट बाहर करणी माता जी मंदिर में नार्वेदी नर्वदेश्वर महादेव शिव जी का सहस्त्र धारा अभिषेक किया विशेष श्रृंगार हुआ महा आरती आयोजन हुआ पंडित दीनदयाल जोशी व 5पंडितो ने पूजा समपन करवाई ।
मंदिर के पुजारी प्रकाश महाराज उपाध्या ने बताया की हरियाली अमावस्या तिथि होने से विशेष हरियाली पौधो, पत्तो फूलों से पूजा की विशेष श्रृंगार में किया गया ।