“उदय” #togetherwerise बीकानेर के माहेश्वरी सदन में संपन्न हुआ ।
प्रदेश अध्यक्ष पद पर कमल राठी व जिला अध्यक्ष पद पर आनंद बिहानी व उनकी कार्यकारिणी ने शपथ ली ।
कमल राठी ने बताया की शपथ ग्रहण समारोह “उदय” में अतिथि बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया , राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य बाबु लाल मोहता , समाज सेवी जुगल राठी , अखिल भारतीय सेवा सदन पुष्कर के राष्ट्रीय मंत्री मुरलीधर झंवर थे |
माहेश्वरी युवा संगठन बीकानेर की प्रदेश , ज़िला व शहर इकाई द्वारा उत्तरी राजस्थान के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुनील झँवर व निवर्तमान प्रदेशमंत्री किशन लोहिया का सम्मान किया गया ।
प्रदेशअध्यक्ष कमल राठी द्वारा अपने विजन मैं पर्यावरण , शारीरिक व मानसिक संतुलन, बजट , टैक्सेशन के सेमिनार का आयोजन के साथ बाल संस्कार शिविर व बच्चो के लिये मारवाड़ी में वाद विवाद प्रतियोगिता करवाना व खेल कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने पर ज़ोर दिया गया ।
नशा मुक्ति अभियान की बात पर पूरे सभागार ने अपना मत व समर्थन व्यक्त किया ।
निवर्तमान प्रदेशअध्यक्ष सुनील झँवर ने गत वर्ष के कार्यों पर प्रकाश डाला तो निवर्तमान प्रदेश मंत्री किशन लोहिया ने सभी को साथ लेकर चलने का मार्ग बताया ।
बाबूलाल मोहता ने माहेश्वरी समाज की घटती जनसंख्या पर विचार करने को कहा वही जुगल राठी ने संगठन में ही शक्ति है के बारे में बताया ।
द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने युवाओ को उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के उपाय बताये तथा नोकरी ना करके नोकरी देने वाले बनने का आव्हान किया ।
मुरलीधर झँवर ने समाज में फेल रही कुरीतियों को रोकने व संगठित परिवार को बचाने पर ज़ोर दिया
दूसरे सत्र में प्रदेश कार्यसमिति की प्रथम बैठक के साथ एक विशेष सत्र आयोजन किया गया जिसमे निवर्तमान प्रदेशअध्यक्ष सुनील झँवर व निवर्तमान प्रदेश मंत्री किशन लोहिया द्वारा संगठन क्या होता है , संगठन में कैसे व क्यों जुड़े व युवा साथियों को संगठन में कैसे जोड़े सम्बन्धी अनुभव शेयर किए ।
प्रदेशअध्यक्ष कमल राठी द्वारा राष्ट्रीय युवा संगठन के प्रकल्पों को अंतिम छोर तक पहुँचाने व सभी को संगठन से जोड़ने हेतु आह्वान किया गया
मित्रता दिवस पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी
कमल राठी
प्रदेश अध्यक्ष