Bikaner Live

*सुनील सैन बने लेबर रुम,ओ.टी.गुणवत्ता जिला क्वालिटी मेनेजर*
soni

आज गंगाशहर पुलिस थाने के पीछे पुरानी लेन गंगाशहर निवासी श्रीमती सरला देवी-श्री श्रीकिसन सैन (सेवानिवृत्त,भारत दुरसंचार निगम लिमिटेड बीकानेर ) के सुपुत्र कोरोना महामारी में आमजन को कोविड वैक्सीनेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धा नर्सिंग ओफिसर सुनील सैन को मिशन निदेशक एन.एच.एम.जयपुर (राजस्थान) ने राज्य में लेबर रुम,मेटरनिटी,ओ.टी की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु संचालित लक्ष्य कार्यक्रम तथा मातृ स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियों के संचालन हेतु जिला प्रभारी नियुक्त किया है*।
*मैं सुनील सैन को अपने परिवार एवं भक्ति भाव सेवा समिति हनुमान जी मंदिर गली जेल वेल बीकानेर की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ*।
*कृपया बधाई एवं शुभकामनाएं सुनील सैन के मो.न.98288-89979 पर देवे*।
*🙏जय सियाराम 🙏*

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!