Bikaner Live

कांवड़ीयूँ की सेवा कर पुण्य का लाभ कमाया टीम सावधान इंडिया ने
soni

आज सावन के चौथे सोमवार को कोलायत से कांवड़ भर कर लाने वाले कांवडिओं का टीम सावधान इण्डिया 077 के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, संजय बिनावारा, बजरग सोनी आदि ने सडक मार्ग पर आने वाले कांवड़ीयूँ की सेवा सुसेवा की चाय पानी,, सहित उनके शरीर के दर्द को कुछ हद तक दर्द कम करने के उद्देश्य से पाँव आदि भी दबाये बाद मै सभी कांवडिओं ने गजनेर रोड भूत नाथ मंदिर मै विश्राम किया वहां पर मंदिर के सात पुजारी ब्राम्हनों के द्वारा भदौरिया की सेवा से अभिभुत होकर मंदिर प्रांगण मै संत समाज के द्वारा माल्यार्पण, तिलक लगाकर, प्रसादी प्रदान कर सम्मानित किया गया

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

*”बीकानेर को मैरिज डेस्टिनेशन प्लेस बनाने के प्रयास-समिति के सदस्यों ने जयपुर फ्लाइट नियमित करने समेत दिए विभिन्न सुझाव-हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में बोले केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल*

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
06:53