आज सावन के चौथे सोमवार को कोलायत से कांवड़ भर कर लाने वाले कांवडिओं का टीम सावधान इण्डिया 077 के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, संजय बिनावारा, बजरग सोनी आदि ने सडक मार्ग पर आने वाले कांवड़ीयूँ की सेवा सुसेवा की चाय पानी,, सहित उनके शरीर के दर्द को कुछ हद तक दर्द कम करने के उद्देश्य से पाँव आदि भी दबाये बाद मै सभी कांवडिओं ने गजनेर रोड भूत नाथ मंदिर मै विश्राम किया वहां पर मंदिर के सात पुजारी ब्राम्हनों के द्वारा भदौरिया की सेवा से अभिभुत होकर मंदिर प्रांगण मै संत समाज के द्वारा माल्यार्पण, तिलक लगाकर, प्रसादी प्रदान कर सम्मानित किया गया