अमरेश्वर महादेव ट्रस्ट के ज्योतिषाचार्य राकेश हर्ष, दिवाकर हर्ष के द्वारा 51 किलो घृत का अभिषेक किया गया। ज्योतिषाचार्य राकेश हर्ष के दिशानिर्देश में प्रतिदिन की तरह चौथे सावन सोमवार को भी श्रृंगार किया। आर्टिस्ट संजय आचार्य , सहयोगी आदित्य बिस्सा,पवन जोशी, बल्लू जोशी, डाल जी, विजय रंगा दीपक व्यास,कुलदीप पुरोहित, आनंद आचार्य अंकित व्यास मौजूद रहे। श्रावण मास के चोथे सोमवार को काशीविश्वनाथ महादेव मे कनू मण्डल द्वारा 31किलो शहद का अभिषेक किया गया प्रवक्ता अशोक पुरोहित ने बताया कि शहद का अभिषेक करने से परिवार मे धन्य धान्य लक्ष्मी की वृद्धि होती हे अभिषेक कनेहयालाल रंगा के नेतृत्व मे पं लक्ष्मी कान्त छगाणी द्रारा पूजन अभिषेक करवाया गया। अभिषेक मे बृजू पुरोहित ईन्दु जोशी किसन स्वामी के के छगाणी जय प्रकाश जोशी परख रंगा पुजारी मुन्ना महाराज आदि ने पूजन कर विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की।पंडित मनमोहन किराडू द्वारा स्थापित शिव शक्ति साधना पीठ में ब्रह्मा कालेश्वर का शहद से अभिषेक किया गया पंडित संदीप और बसंत किराडू द्वारा करवाया गया था इस अभिषेक में पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास एडवोकेट मदन गोपाल व्यास शंकर चुरा गणेश माली मनोज पेंटर शुभकरण पहलाद जी सेवक नरेश पुरोहित महेश जी मेहता वह अन्य शिव शक्ति साधना पीठ के भक्तों द्वारा किया गया