आज रामदेव पार्क में संक्षिप्त राम कथा का विमोचन हुआ
रामकथा का विमोचन राम झरोखा के महामंडलेश्वर श्री संत सरजू दास जी जी महाराज और कर्मकांड भास्कर पंडित जी श्री नथमल जी पुरोहित जुगल किशोर जी पुजारी बाबा और नागौर से आए हुए रोबीला श्री रमेश कुमार व्यास राम कथा लिखने वाले श्री विष्णु दत्त जी रंगने बताया कि राम कथा लिखने का मन में विचार मेरी माता जी की प्रेरणा से हुआ माताजी रामसुखदास जी महाराज ओर संतो की राम कथा में जाया करती थी उनको सुनकर के उन्होंने मुझे ये प्रेरणा दी कि कलयुग में इतनी बड़ी रामायण कोई पढ़ नहीं सकता इसके लिए मुझ प्रेरणा दी
की में संक्षिप्त राम कथा लिखु राम कथा में रामजी के चरीत्र केबारे में ज्यादा कुछ तो मैं नहीं जानता इसलिए संक्षिप्त में रामकथा को लिखने का प्रयास किया राम कथा विमोचन में बीकानेर की समाजसेवी श्री राजेश जी चुरा रामायण पठी राजा साखी और भी रामायण पाठी उपस्थित रहे